लखनऊ: त्योहारों को देखते हुए बढ़ाई गई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था

लखनऊ। त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सरकुलेटिंग एरिया में तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों के बैग की तलाशी के साथ ही संदिग्ध सामान की भी जांच की गई। गौरतलब हो …
लखनऊ। त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने सरकुलेटिंग एरिया में तलाशी अभियान चलाया गया। यात्रियों के बैग की तलाशी के साथ ही संदिग्ध सामान की भी जांच की गई।
गौरतलब हो कि प्रदेश के 46 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को आंतकी संगठन की ओर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी की खुफिया रिपोर्ट रविवार को आने के बाद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी है। चारबाग जीआरपी प्रभारी इंस्पेक्टर जिआउद्दीन के अनुसार त्योहारों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इसके चलते अलर्ट जारी किया गया है। स्टेाशन के सभी प्लेटफार्मों पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।