अमेठी: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन

अमेठी: ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुआ आयोजन

अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से आज शनिवार को विकास खण्ड सिंहपुर के दांदूपुर खेल मैदान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहपुर बलाक प्रमुख अंकित पासी ने किया। इस प्रतियोगिता के तहत वालीबाल, कबड्डी, दौड़ व लम्बी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन …

अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की तरफ से आज शनिवार को विकास खण्ड सिंहपुर के दांदूपुर खेल मैदान में खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिंहपुर बलाक प्रमुख अंकित पासी ने किया। इस प्रतियोगिता के तहत वालीबाल, कबड्डी, दौड़ व लम्बी कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे सर्वजीत सिंह तथा वालीबाल में इन्हौना को विजेता घोषित हुए। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रवि कुमार को प्रथम स्थान तथा 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में विमलेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बृजेन्द्र प्रताप सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत सदस्य कौशलेन्द्र सिंह (बन्टी) तथा अमित कुंवर सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अंकित पाण्डेय कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम आयोजन में राम सागर गुप्ता, मो. जसीम, राम चन्द्र सिंह, शुभम पाण्डेय, प्रान्जल तिवारी (मोनू) ग्राम प्रधान दांदूपुर का विशेष सहयोग रहा।

ताजा समाचार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा