बरेली: जंक्शन पर अचानक से निरस्त हुई दून एक्सप्रेस, यात्रियों का किराया वापस करने के लिए खुला स्पेशल काउंटर

बरेली: जंक्शन पर अचानक से निरस्त हुई दून एक्सप्रेस, यात्रियों का किराया वापस करने के लिए खुला स्पेशल काउंटर

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे की दून एक्सप्रेस को सोमवार देर रात अचानक से जंक्शन पर निरस्तर कर दिया गया। बताया गया कि लक्सर में नॉन इंटर लॉकिंग की वजह से ट्रेन को निरस्त किया गया है। जिसकी वजह से हरिद्वार, देहरादून, की ओर जाने वाले यात्रियों को तमाम असुविधाओं का सामना करनापड़ा था। यात्रियों …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे की दून एक्सप्रेस को सोमवार देर रात अचानक से जंक्शन पर निरस्तर कर दिया गया। बताया गया कि लक्सर में नॉन इंटर लॉकिंग की वजह से ट्रेन को निरस्त किया गया है। जिसकी वजह से हरिद्वार, देहरादून, की ओर जाने वाले यात्रियों को तमाम असुविधाओं का सामना करनापड़ा था। यात्रियों में पैनिक न फैले इसलिए उनके किराए को वापस करने के लिए जंक्शन पर एक स्पेशल काउंटर भी खोला गया था।

165 यात्रियों के टिकट का पैसा हुआ वापस
स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि लक्सर में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) का कार्य चल रहा है। जिसकी वजह से तमाम गाड़ियां प्रभावित हैं। दून एक्सप्रेस को भी सोमवार की रात मुख्यालय के निर्देश पर जंक्शन पर ही टर्मिनेट किया गया था। बरेली से इस ट्रेन में करीब 165 यात्रियों को सवार होना था। जिनके टिकट निरस्त कर उन्हें किराए की रकम वापस की गई। उन्होंने बताया कि आज यानि मंगलवार की रात रात 2:30 बजे (03010) दून एक्सप्रेस बरेली से हावड़ा को रवाना होगी।

यह भी पढ़े-

जम्मू कश्मीर: बांदीपुरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे