नैनीताल और ऊधमसिंह नगर को आपदा मद से मिले 50 करोड़ रुपए

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम सर्किट हाउस काठगोदाम में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। अधिकारियों से पूरे मनोयोग के साथ आपदा राहत कार्यों में जुटने के लिए कहा। पांच दिन में सारी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएं और दो दिन के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम सर्किट हाउस काठगोदाम में आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सड़कों की दुर्दशा पर नाराजगी जताई। अधिकारियों से पूरे मनोयोग के साथ आपदा राहत कार्यों में जुटने के लिए कहा। पांच दिन में सारी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएं और दो दिन के अंदर नुकसान का आंकलन कर लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने आपदा राहत कार्यों के लिए नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले को आपदा मद से 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। कहा कि आपदा प्रभावितों को सहायता राशि तत्काल दी जाए। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले में 99 लाख रुपए की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है, जिसमें 17 मृतकों के परिवार भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सुशील कुमार को वनाधिकारियों से बात करते हुए खतरा बने पेड़ों का कटान कराने और सिडकुल के पास चोरगलिया-सितारगंज मार्ग को गड्ढामुक्त करने के लिए सिडकुल से धनराशि लोनिवि को तुरन्त हस्तान्तरित कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने चोपड़ा गांव में आबादी क्षेत्र के ऊपर अटके बोल्डरों को हटाने के आदेश दिए। चुकम में आपदा के दौरान बेघर हुए परिवारों के लिए टेंट की व्यवस्था करने के साथ ही खाद्य सामाग्री भी उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने गोला पुल-सर्किट हाउस के मध्य गड्ढायुक्त सड़क पर नाराजगी जताते हुए अधिशासी अभियंता को तुरंत सड़क को गड्ढा मुक्त करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह इस तरह से काम करें की जनता उन्हें याद रखे। पांच दिन में सारी व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएं और दो दिन के अंदर नुकसान का आंकलन कर लिया जाए। इस दौरान केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि आपदा राहत कार्यों के लिए 250 करोड़ रुपए पहले से ही उपलब्ध हैं।
बैठक में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, धनसिंह रावत, जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नवीन दुम्का, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, दर्जा राज्यमंत्री ज्योति साह, मजहर नईम नवाब, अजय राजौर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द दरम्वाल, मुख्यमंत्री के पीआरओ दिनेश आर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, अनिल डब्बू, शंकर कोरंगा के अलावा डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी, प्रबंध निदेशेक केएमवीएन नरेंद्र भंडारी, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, निदेशक दुग्ध बीएल फिरमाल, आरएफसी हरबीर सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, डीएसटीओ ललित मोहन जोशी आदि थे।