रायबरेली: अंडरपास में भरा पानी, रेल लाइन पार करने पर मजबूर हुए ग्रामीण

रायबरेली। बरारा बुजुर्ग गांव स्थित रेलवे क्रासिग पर बने अंडरपास में बारिश का पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों को खतरा उठाकर आवागमन के लिए रेल लाइन पार करनी पड़ रही है। तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के सामने समस्या बनी हुई है। अंडरपास में काफी समय से पानी भरा हुआ है। …
रायबरेली। बरारा बुजुर्ग गांव स्थित रेलवे क्रासिग पर बने अंडरपास में बारिश का पानी भरा हुआ है। इस कारण लोगों को खतरा उठाकर आवागमन के लिए रेल लाइन पार करनी पड़ रही है। तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोगों के सामने समस्या बनी हुई है।
अंडरपास में काफी समय से पानी भरा हुआ है। स्कूलों में छुट्टी के समय सैकड़ों की संख्या में छात्र रेल लाइन पार करते हैं। ऐसे में यदि कभी अचानक ट्रेन आ गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण सोनू त्रिवेदी, शशि शुक्ल, रामसजीवन यादव, रवी शुक्ल, सुनील कुमार, संतोष जनसेवक ने स्थानीय प्रशासन व रेलवे विभाग से अंडरपास से जल्द से जल्द पानी की निकासी कराए जाने की मांग की है। डलमऊ उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने बताया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिली तो संबंधित विभाग