अयोध्या: दुर्गा पूजा में हो रहे जागरण के दौरान फायरिंग, एक की मौत, दो बच्चियां घायल

अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरखाना नील गोदाम के पास दुर्गा पूजा में हो रहे जागरण के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार की दो बच्चियां घायल हो गई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कराया गया है। गोली की आवाज …
अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र के कोरखाना नील गोदाम के पास दुर्गा पूजा में हो रहे जागरण के दौरान कुछ युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार की दो बच्चियां घायल हो गई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कराया गया है। गोली की आवाज सुनते ही मौके पर भगदड़ मच गई। बताया है रहा है कि घटना में शामिल एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है, जबकि तीन भागने में कामयाब हो गए। पुलिस उनकी तलाश में देर रात तक इधर उधर दबिश मारती रही।
बुधवार को अष्टमी के दौरान रात में शहर के हर दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति कार्यक्रम चल रहा था। इसी तरह कोतवाली नगर के कोरखाना नील गोदाम के पास हो रही दुर्गा पूजा में जागरण का प्रोग्राम चल रहा था। खबर है कि इस दौरान वहां चार युवक आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमे मंजीत यादव नाम के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसके परिवार की दो बेटियां घायल हो गई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे थे। गनीमत रही कि भगदड़ में किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई। बताया जा रहा है कि भाग रहे चार हमलावरों में से एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर पुलिस को सौप दिया। बाकी तीन का पता नहीं चल पाया है। देर रात मौके पर पहुचे एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया।
देर रात दोनों बच्चियों की हालत नाजुक देखकर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं एसएसपी ने मामले में चार टीम गठित कर दी है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करके फरार आरोपियों के बारे में पता किया जा रहा है। एक वाहन हमलावर वहां छोड़कर भाग गए हैं इसलिए उनकी गाड़ी के आधार पर भी उनकी शिनाख्त की जा रही है।
दुर्गा पूजा में हुई फायरिंग मामले में जिला अस्पताल पहुंचे सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय ने कहा लोग मना रहे दुर्गा पूजा और अपराधी कर रहे हैं फायरिंग। पवन पांडे ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल। कहा भाजपा सरकार में अपराधियों का मनोबल बढ़ा। उन्होंने मृतक के परिवारजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा और घायल दोनों बच्चियों की समुचित इलाज व्यवस्था की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की।