बरेली: तीन दिन में स्वीकृत हो गए लंबे समय से अधूरे पड़े नक्शे

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) तीन दिवसीय मानचित्र समाधान शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इससे वर्षों से लंबित पड़े मानचित्रों के मामले निस्तारित हुए। वहीं, तीन दिन में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी बीडीए को मिला। काफी समय से नक्शा व शमन की प्रक्रिया को पूरा कराने में …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) तीन दिवसीय मानचित्र समाधान शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इससे वर्षों से लंबित पड़े मानचित्रों के मामले निस्तारित हुए। वहीं, तीन दिन में ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व भी बीडीए को मिला। काफी समय से नक्शा व शमन की प्रक्रिया को पूरा कराने में बीडीए कार्यालय में दौड़ लगा रहे लोगों को भी बड़ी राहत मिली। भवन स्वामियों का कहना है कि बीडीए को समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करते रहना चाहिए।
प्राधिकरण कार्यालय में लगे तीन दिवसीय मानचित्र समाधान दिवस में 38 आवेदक/वास्तुविद उपस्थित हुए जिनकी समस्याओं को सुना गया तथा लम्बित मानचित्रों का त्वरित निस्तारण किया गया। निस्तारित मानचित्रों से प्राधिकरण को धनराशि 252.50 लाख की आय प्राप्त हुई तथा जो मानचित्र अनापत्ति प्राप्त न होने के कारण लम्बित हैं उन मानचित्रों में अनापत्ति प्राप्त कराने के लिए सम्बंधित विभागों को शिविर के दौरान ही पत्र भी जारी किए गए।
बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि बरेली विकास क्षेत्र के अंतर्गत समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि वह अपने प्रतिष्ठान, भवन आदि का मानचित्र बरेली विकास प्राधिकरण से स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।