बरेली: खुद को बार का मैनेजर बताकर किराए पर लिया मकान, बाद में मकान मालिक को ही नशा देकर लूट ले गए लाखों का माल

बरेली: खुद को बार का मैनेजर बताकर किराए पर लिया मकान, बाद में मकान मालिक को ही नशा देकर लूट ले गए लाखों का माल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लुटेरों ने मकान मालिक के परिवार को नशा देकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। सुबह करीब 10 बजे जब मकान मालिक की पत्नी की आंख खुली तो देखा कि पति और बेटा अभी भी बेहोशी की हालत में है। घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में लुटेरों ने मकान मालिक के परिवार को नशा देकर लाखों की लूट को अंजाम दिया। सुबह करीब 10 बजे जब मकान मालिक की पत्नी की आंख खुली तो देखा कि पति और बेटा अभी भी बेहोशी की हालत में है। घर के सभी ताले टूटे पड़े थे। जेबर, कैश, समेत एलईडी टीवी आदि सभी सामान गायब था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर स्टेडियम रोड स्थिति निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।

पहले नवरात्र पर आकर पंखा टांगकर गए थे किराएदार
दरअसल, सुभाष नगर के खन्ना बिल्डिंग के पीछे रहने वाले विनोद कुमार अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक सामान के सेल्समेन का काम करते है। उनके दामाद मनीष ने बताया कि श्राद्ध में उनके पास दो लोग किराए पर कमरा देखने के लिए आए थे। बताया था कि वह चौपुला के पास एक बार में मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है। तब विनोद कुमार ने कहा था कि वह श्राद्ध में कमरा किराए पर नहीं देंगे। नवरात्र में आकर एक बार दोबारा बात कर ले। इसके बाद वह लोग पहले नवरात्र यानि गुरुवार को वह लोग दोबारा आए और बातचीत करने के बाद कमरे में एक पंखा टांगकर चले गए। कहा कि वह दो-तीन दिन अपने कर्मचारियों के साथ रहेंगे बाद में परिवार को भी ले आएंगे।

शाम को आए तो तीन लोग थे, साथ में नारियल पानी भी लाए
मनीष ने बताया कि पंखा टांगने के बाद खुद को मैनेजर बताने वाला व्यक्ति शाम को दोबारा आया। इस बार उसके साथ दो लोग और भी थे। वह दो नारियल पानी लेकर आया। कहा कि नवरात्र होने की वजह से वह नारियल पानी लेकर आए और मकान मालिक और उनके परिवार को पीने के लिए दिया। आरोप है कि वह नारियल पानी कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर लाए थे। जिसकी वजह से वह पीते ही सभी बेहोश हो गए।

सास ने दामाद को फोन कर बुलाया घर
सुबह जब विनोद की पत्नी सीता की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि घर के सभी ताले टूटे हुए थे। अलमारी से सभी सोने की चेन, अंगुठी, मंगलसूत्र, झुमकी, समेत सभी जेबर गायव थे। घर में लगी एलईडी टीवी, डिश बॉक्श समेत सभी सामान गायव था। आनन फानन में पहले सीता ने अपने दामाद मनीष को फोन किया। इसके बाद मनीष ने घर पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पीड़ित परिवार की तरफ से सुभाषनगर थाने में तहरीर दे दी गई है। हालांकि पुलिस इस का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल परिजनों को इलाज स्टेडियम रोड स्थिति एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: एंटी करप्शन विभाग के इंस्पेक्टर की घर में फिसलने से मौत