बरेली: 40 केंद्रों पर 16670 अभ्यर्थी देंगे आईएएस प्री परीक्षा

बरेली: 40 केंद्रों पर 16670 अभ्यर्थी देंगे आईएएस प्री परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। 10 अक्टूबर को 40 केंद्रों पर 16670 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान सौ मीटर के क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही केंद्र के पास कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम न करे, इसके लिए जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान …

बरेली, अमृत विचार। आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। 10 अक्टूबर को 40 केंद्रों पर 16670 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दौरान सौ मीटर के क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही केंद्र के पास कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस काम न करे, इसके लिए जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों पर नजर रखने के लिए परीक्षा कक्षों में कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बताते हैं कि परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर करायी जा रही है, जो पिछली बार भी केंद्र थे। अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह बतौर नोडल अधिकारी परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिनों से तैयारियों में जुटे हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी।

एडीएम सिटी ने एसडीएम-तहसीलदारों को बताए परीक्षा कराने के टिप्स
40 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए मंडल के 44 एसडीएम और तहसीलदारों की ड्यूटी लगायी गयी है। बुधवार को एडीएम सिटी महेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बरेली और बदायूं जिलों के एसडीएम और तहसीलदारों के साथ बैठक की और उन्हें कोषागार से पेपर केंद्रों तक ले जाने, खोलने और परीक्षा समाप्ति के निर्धारित समय पर कॉपियां लेकर सील करने समेत कई अन्य बिंदुओं पर जानकारी दी। उन्हें चौकन्ना रहने के निर्देश दिए। आज पीलीभीत और शाहजहांपुर के अधिकारियों के साथ एसडीएम सिटी बैठक लेंगे।

मंडलायुक्त के भतीजे परीक्षा दे रहे, जिलाधिकारी कराएंगे संपन्न
आईएएस प्रारंभिक परीक्षा की नियमावली बड़ी सख्त है। परीक्षा कराने से लेकर ड्यूटी लगने वाले सभी अधिकारियों को नो रिलेशन सर्टिफिकेट देना पड़ता है। ताकि यह मालूम हो सके कि किन अधिकारियों के सगे संबंधी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं। यह मालूम होने के बाद संबंधित अधिकारी को परीक्षा से दूर रखा जाता है। इस बार मंडलायुक्त आर रमेश कुमार के भतीजे परीक्षा दे रहे हैं। इसलिए यह परीक्षा जिलाधिकारी नितीश कुमार संपन्न कराएंगे।

ताजा समाचार

कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी