बरेली: तीन दिन में लंबित भवनों के नक्शे पास करेगा बीडीए

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से नक्शा पास कराने के लिए चक्कर काट रहे लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) के तहत अब प्राधिकरण के कार्यालय में जितने भी नक्शों की स्वीकृति लंबित है, उन सभी का निस्तारण तीन दिन के अंदर करा दिया जाएगा। इसके लिए …
बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) से नक्शा पास कराने के लिए चक्कर काट रहे लोगों को अब काफी राहत मिलेगी। ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम (ओबीपीएएस) के तहत अब प्राधिकरण के कार्यालय में जितने भी नक्शों की स्वीकृति लंबित है, उन सभी का निस्तारण तीन दिन के अंदर करा दिया जाएगा। इसके लिए बीडीए ने तीन दिवसीय मानचित्र समाधान दिवस कराने की तैयारी भी कर ली है। इसमें संबंधित इंजीनियरों की मौजूदगी में भवन बनाने की प्लानिंग कर रहे लोगों के नक्शों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा।
विकास प्राधिकरण कार्यालय में ओबीपीएएस के अन्तर्गत लम्बित मानचित्रों से संबंधित जन-सामान्य की कठिनाइयों और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए 6 से 8 अकटूबर तक तीन दिवसीय विशेष सत्र के अन्तर्गत मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन होगा। ऑनलाइन मानचित्र निस्तारण के लिए उक्त प्रक्रिया को सरल बनाने तथा त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन मानचित्रों के प्राधिकरण स्तर/ ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (यूपीओबीपीएएस) सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित त्रुटियों/कठिनाइयों का तत्काल/समयबद्ध निस्तारण होगा। प्राधिकरण द्वारा तृतीय तल पर स्थित सभागार में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
मानचित्र समाधान दिवस में बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के साथ ही प्रभारी अधिकारी (मानचित्र), सहायक अभियंता (मानचित्र), समस्त अवर अभियंता (मानचित्र), संबंधित कार्मिक संपूर्ण कैंप अवधि में उपस्थित रहेंगे। मानचित्र समाधान दिवस प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5:00 बजे तक होगा। समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त मानचित्र समाधान दिवस का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही उसके अनुसार निर्माण कराएं।