अगर आप भी चाहती हैं मजबूत और खूबसूरत नाखून तो अपनाएं ये टिप्स

महिलाएं हर चीज में खुद को अपटूडेट रखना पसंद करती हैं। इन दिनों नेल आर्ट का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। ऐसे में कई लड़कियां नाखून टूटने से परेशान रहती हैं जिसकी वजह से उनके नाखून की शेप खराब हो जाती है। हर लड़की सुंदर और खूबसूरत नाखून चाहती है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से …
महिलाएं हर चीज में खुद को अपटूडेट रखना पसंद करती हैं। इन दिनों नेल आर्ट का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। ऐसे में कई लड़कियां नाखून टूटने से परेशान रहती हैं जिसकी वजह से उनके नाखून की शेप खराब हो जाती है। हर लड़की सुंदर और खूबसूरत नाखून चाहती है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल की वजह से नेल केयर रूटीन को फॉलो करना बहुत मुश्किल होता है। पिछले कुछ समय में नाखून को मेंटेन और स्टाइल करना का ट्रेंड काफी पॉपुलर हुआ है। लंबे और खूबसूरत नाखून में नेल आर्ट करा सकती हैं।
ऐसे में लड़कियों को अक्सर शिकायत रहती हैं कि नाखून बढ़ने के साथ जल्दी टूट जाते है जिसकी वजह से परफेक्ट शेप नहीं मिल पाता है। अगर आपके नाखून भी जल्दी टूटते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि नाखून को मजबूत रखने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
नाखून को मजबूत रखने के टिप्स
1. हाथों को साफ रखने के लिए मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें। इस बात पर ध्यान दें कि जरूरत से ज्यादा स्क्रबिंग न करें। हाथ साफ करते समय हल्का स्क्रब करें ताकि त्वचा की डेड स्किन हट जाए। जिससे होथों की त्वचा मुलायम हो जाती है।
2. हाथों में तेल लगाना एक मजेदार एक्सरसाइज है जिसे आप अपनी फ्री टाइम में किसी भी वक्त कर सकते हैं। आप हाथों में बादाम, खुबानी या कोई भी तेल का इस्तेमाल कर क्यूटिकल्स की मालिश कर सकते हैं।
3. नाखूनों में नियमित रूप से फिलिंग और क्लिपिंग कराएं। इससे आपके नाखून मजबूत होते हैं, साथ ही दिखने में साफ और स्वस्थ लगते हैं।
4. अपने नाखून को नेचुरल तरीके से सुंदर दिखने के लिए बायोटिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और कई पोषक तत्व होते हैं। हालांकि किसी भी तरह का बायोटिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
5. हाइड्रेशन बहुत जरूरी है। त्वचा, बालों से लेकर नाखून तक को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी है।
6. हफ्ते में एक बाद मैनीक्योर और पेडीक्योर कराएं।
इसे भी पढ़े…
Job Alert: स्टेट बैंक में पीओ की पोस्ट पर निकली वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई