यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारियां पूरी, जानें कब आएगा परिणाम?

यूपी बोर्ड: अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन की तैयारियां पूरी, जानें कब आएगा परिणाम?

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी) द्वारा अंक सुधार परीक्षा आयोजित की जा रही है। जो कि छह अक्तूबर को समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो कर दी जाएंगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा के लिए 78 हजार से भी …

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी) द्वारा अंक सुधार परीक्षा आयोजित की जा रही है। जो कि छह अक्तूबर को समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद बोर्ड द्वारा मूल्यांकन की तैयारियां शुरू हो कर दी जाएंगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा के लिए 78 हजार से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने किया आवेदन था अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 9 से 12 अक्तूबर तक 15 केंद्रों पर किया जाएगा।

जिसके लिए बोर्ड ने अपने पांचों क्षेत्रीय कार्यालय वाले जिलों मेरठ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में तीन-तीन केंद्र बनाये गये है। बता दें कि इस बार अंकसुधार परीक्षा के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं के क्रमश: 37,931 व 41,355 छात्रों ने आवेदन किया था। वहीं बोर्ड ने अंकसुधार परीक्षा में शामिल हाेने वाले इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इसके मुताबिक अब यह परीक्षा सात और आठ अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे