बरेली: पुलों से अवैध प्रचार व विज्ञापन सामग्री को निगम ने हटाया

बरेली, अमृत विचार। शहर के तमाम पुलों पर अनाधिकृत तौर से लगाए गए प्रचार व विज्ञापन बोर्ड को गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर उखाड़ फेंका। कई घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने बड़ी संख्या में इन बोर्ड को जब्त करने की कार्रवाई की। निगम की टीम का कहना है कि …
बरेली, अमृत विचार। शहर के तमाम पुलों पर अनाधिकृत तौर से लगाए गए प्रचार व विज्ञापन बोर्ड को गुरुवार को नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर उखाड़ फेंका। कई घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने बड़ी संख्या में इन बोर्ड को जब्त करने की कार्रवाई की। निगम की टीम का कहना है कि यह अभियान दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
शहर के चौपुला ओवरब्रिज, बदायूं रोड पर नेकपुर वाला ओवरब्रिज, सिटी मणिनाथ वाला ओवरब्रिज और किला ओवरब्रिज पर बड़े पैमाने पर विज्ञापन और प्रचार सामग्री लगी थी। इस वजह से यहां वाहन चालकों को निकलने में दिक्कत होने के साथ हादसे का भी खतरा बना हुआ था।
नगर निगम के अधिकारियों के पास इसे लेकर लगातार शिकायतें पहुंच रही थीं। जयपाल सिंह पटेल के नेतृत्व में नगर निगम की टीमों ने अभियान चलाकर इन सभी पुलों पर अवैध तरीके से लगी प्रचार व विज्ञापन सामग्री को हटाया।