कन्नौज: कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

कन्नौज: कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए जिलाध्यक्ष ने दिया ज्ञापन

कन्नौज। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कन्नौज कांग्रेस जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता …

कन्नौज। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कन्नौज कांग्रेस जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं पर प्रशासन व सरकार द्वारा जो झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है कांग्रेस पार्टी उसकी घोर निंदा करती है और मांग करती है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर लगे झूठे मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं।

इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शाक्य, जिला उपाध्यक्ष तारीक बशीर, पूर्व महिला जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी दुबे, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, अल्पसंख्यक स्टेट कोऑर्डिनेटर संजय पोल, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह फौजी, महिला जिला अध्यक्ष रीना सिंह वर्मा, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सरफराज हुसैन समेत कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौके पर उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: एक घर में लगी आग, छह आशियाने जलकर राख
OBC reservation: तेलंगाना में कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण का वादा किया पूरा, बोले राहुल गांधी- यही पूरे देश की जरूरत
बदायूं: 86 लाभार्थियों को मिलेगा पीएम मत्स्य संपदा योजना का लाभ, 117 आवेदन हुए थे प्राप्त
लोकबंधु में फ्री में होगी दिल की जांच, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सीएसआर फंड से अस्पताल को सौंपी मशीन
Nagpur violence: कब्र व मजार को तोड़ना ठीक नहीं... बोलीं मायावती- हिंसा के लिए जिम्मेदार उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले सरकार
Lucknow News: ड्यूटी से गायब सफाईकर्मियों का कटेगा वेतन, अपर नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश