लखनऊ: शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न, फिर दोस्त से करा दी शादी

लखनऊ। राजधानी में मलिहाबाद के एक गांव में शिक्षक ने 2014 में दूसरे स्कूल की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। कई दिनों तक होटल व किराए के मकान में रखकर यौन शोषण किया। घर वालों ने दूसरी जाति की लड़की बताकर शादी से इनकार कर दिया तो आरोपी …
लखनऊ। राजधानी में मलिहाबाद के एक गांव में शिक्षक ने 2014 में दूसरे स्कूल की नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। कई दिनों तक होटल व किराए के मकान में रखकर यौन शोषण किया। घर वालों ने दूसरी जाति की लड़की बताकर शादी से इनकार कर दिया तो आरोपी शिक्षक ने छात्रा को अपनी बहन बताकर दोस्त से शादी करा दी।
वहीं उसकी तलाश में जुटे घर वालों ने वर्ष 2017 में आरोपी शिक्षक हिमांशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी। अब पुलिस ने पीड़िता को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। इस समय उसके दो बच्चे है। पुलिस आरोपी शिक्षक को ढूंढ़ रही है।
आठ में पढ़ने के दौरान छात्रा भागी थी…
पीड़िता के मुताबिक कन्नौज के गुरुसहायगंज टिकुरिया निवासी हिमांशु उसके गांव के पास एक स्कूल में पढ़ाता था। इस दौरान ही उससे दोस्ती हो गई थी। उसने शादी करने की बात कही और वह इस झांसे में आकर उसके साथ घर से भाग गई थी। वह उसे कई दिन होटल व किराए के मकान में रखा। फिर उसे घर ले गया। उसके घर वालों ने दूसरी जाति की होने के कारण शादी से इनकार कर दिया। इस पर हिमांशु ने कहा कि उसके बालिग होते ही शादी कर लेगा। इसके बाद उसे एक किराए के मकान में रख दिया।
अपने दोस्त से करा दी शादी…
मलिहाबाद कोतवाली के एसएसआई नदीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2017 में लड़की के घर वालों ने शिक्षक हिमांशु के खिलाफ एफआईआर लिखाई थी। उसे ढूंढ़ा जा रहा था। इस दौरान ही उसके लखनऊ आने की बात पता चली। उसे रास्ते से ही बरामद कर लिया गया। उसने बताया कि हिमांशु ने शादी का झांसा दिया था। पर, बाद में उसे अपने एक दोस्त से शादी करने को मजबूर कर दिया। दोस्त से उसका परिचय अपनी बहन के तौर पर कराया था। इस मामले में पुलिस कई और बिन्दुओं पर पड़ताल कर रही है। इसकी जांच सीओ मलिहाबाद कर रहे हैं।