हरदोई: गौ सेवकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

हरदोई: गौ सेवकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

हरदोई। गौ सेवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर आप और हम चेतना समिति ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताते चलें 17 सितंबर को थाना कछौना क्षेत्र के तेरवा गौशाला में दर्जनों गांव के अंशु की मृत्यु हो गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से सुनील …

हरदोई। गौ सेवकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर आप और हम चेतना समिति ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। बताते चलें 17 सितंबर को थाना कछौना क्षेत्र के तेरवा गौशाला में दर्जनों गांव के अंशु की मृत्यु हो गई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से सुनील शुक्ला पूर्व गोवंश प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र व वह गौ सेवक योगेश विक्रम ने जिला प्रशासन को दी।

आनन फानन जिला प्रशासन ने शवों को वहां से हटाया। वहीं आक्रोशित जिला प्रशासन ने दोनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया। गौ सेवकों पर गलत तरीके से दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है। आप और हम संस्था के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गोवंश रक्षकों पर दर्ज मुकदमे वापस ले कर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।