प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से प्रेरित होकर युवाओं ने शरू किया ये रोजगार

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना से प्रेरित होकर युवाओं ने शरू किया ये रोजगार

नैनीताल, अमृत विचार। अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश युवा रोजगार की तलाश में जहाँ तहाँ भटकने को मजबूर है मगर नैनीताल के कुछ युवाओं ने अपने ही शहर में लकड़ी के टुकड़ों पर पेंट कर नेम प्लेट बनाने का काम शुरू किया है जिसको सैलानी तो पसंद कर ही रहे है साथ ही इससे …

नैनीताल, अमृत विचार। अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश युवा रोजगार की तलाश में जहाँ तहाँ भटकने को मजबूर है मगर नैनीताल के कुछ युवाओं ने अपने ही शहर में लकड़ी के टुकड़ों पर पेंट कर नेम प्लेट बनाने का काम शुरू किया है जिसको सैलानी तो पसंद कर ही रहे है साथ ही इससे युवाओं को एक बेहतरीन रोजगार भी मिला है।

रोजगार का बेहतरीन जरिया बन चुके लकड़ी की नेम प्लेट को इन दिनों नैनीताल पहुँचे सैलानी खूब पसंद कर रहे है और उपहार के स्वरूप अपनों के लिये नेम प्लेट तैयार करवा कर ले जा रहे है। इमरान बताते है कि प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत उन्होंने लोन लेकर काम शुरू किया है।

वे सहारनपुर व बिजनौर से लकड़ी की प्लेटो को खरीद कर लाते है फिर उन्हें ग्राहकों की पसंद से अलग – अलग रंगों में रंग कर नेम प्लेट तैयार करते है एक नेम प्लेट की कीमत 250 से शुरू होकर 500 रुपये तक होती है जिसकों सैलानी बड़ी आसानी से खरीद लेते है और गिफ्ट के तौर पर यहाँ से ले जाते है। अगर आप भी नैनीताल घूमने आ रहे है और अगर आपकी एक नजर इन खूबसूरत नेम प्लेटस पर पड़ेगी तो यकीन मानिये आपका दिल भी इन पर ठहर जायेगा और आप जरूर इसको लेकर जायेंगे।