हरदोई: किसान आंदोलन के चलते प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

हरदोई। किसान आंदोलन के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्ट्रेट व बाजारों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते चलें सोमवार को किसान संगठनों का किसान बिल के विरोध में भारत बंद का ऐलान है इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन में पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। कलेक्ट्रेट में …
हरदोई। किसान आंदोलन के चलते जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्ट्रेट व बाजारों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बताते चलें सोमवार को किसान संगठनों का किसान बिल के विरोध में भारत बंद का ऐलान है इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन में पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है। कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं मुख्य बाजारों में भी पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि कोई भी किसान संगठन जबरदस्ती दुकानें बंद ना करा सके। इसी के साथ मोबाइल टीमें भी लगातार गश्त कर रही हैं। जिससे किसी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।