कासगंज: नहीं हुआ आदेश का पालन...कुआं से अतिक्रमण हटाने को दिया था तीन दिन का अल्टीमेटम

कासगंज, अमृत विचार। शहर के मुहल्ला जयजयराम की लुधियान पीपलेश्वर मंदिर के समीप नगर पालिका ईओ ने औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कुआ को बंद कर पशुपालको ने पशुओं को चारा खिलाने के लिए नाद को बनाकर अतिक्रमण कर लिया। जिससे मुहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निरीक्षण के बाद ईओ ने तीन दिन के अंदर कुआं से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए, लेकिन 30 दिन बीत जाने के बावजूद भी कुआं पर अतिक्रमण बरकरार है।
शहर के मुहल्ला जयजयराम की गली लुधियान निवासी सरोज, चंचल, रामादेवी, लीलावती ने बताया कि पीपलेश्वर मंदिर के बराबर में कुआ भी है। जिस पर मुहल्ले की शादी विवाह के दौरान पूजन अर्चन की रस्में अदा की जाती हैं। कुआ पर मुहल्ले की लोगों ने पाटकर उस पर अतिक्रमण कर लिया है। पशुओं के लिए नाद बना ली है। उस पर पशुओं को बांधते हैं। महिलाएं कुआ के पास पर्स बिछाकर नवरात्रों में भजन कीर्तन भी करती थीं। महिलाओ ने इसकी शिकायत एक माह पहले नगर पालिका ईओ पूजा श्री वास्तव से की थी।
उनकी शिकायत के बाद ईओ ने पशुपालक को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन उनके आदेश के 30 दिन बाद भी कुआं पर अतिक्रमण बरकरार है। जिससे मुहल्ले वासी परेशान है। उन्होंने जिला प्रशासन से और राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ से कुआं से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें - कासगंज: दस्यु गिरोहों की आराध्य देवी रही हैं मां स्योर महारानी...सरगना चढ़ाते थे घंटा