लखनऊ: शाइन सिटी के खिलाफ अन्य निवेशकों ने भी दर्ज कराए मुकदमे

लखनऊ। करोड़ो रूपए की ठगी कर चुकी कंपनी शाइन सिटी में निवेश करने वालें वालों गुरूवार को गोमती नगर थाने में 11 और निवेशकों ने मुकदमें दर्ज कराये हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी के मुताबिक बुधवार ही ईओडब्लू की टीम ने राशिद नसीम की पत्नी शगुफ्ता, कम्पनी की अधिकारी सबा खान और एक अन्य व्यक्ति …
लखनऊ। करोड़ो रूपए की ठगी कर चुकी कंपनी शाइन सिटी में निवेश करने वालें वालों गुरूवार को गोमती नगर थाने में 11 और निवेशकों ने मुकदमें दर्ज कराये हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर केके तिवारी के मुताबिक बुधवार ही ईओडब्लू की टीम ने राशिद नसीम की पत्नी शगुफ्ता, कम्पनी की अधिकारी सबा खान और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अरबों की धोखाधड़ी में ये लोग भी शामिल थे।
इस बीच शारदानगर निवासी मनोरमा सिंह ने साढ़े चार लाख, तेलीबाग निवासी सरताज भदौरिया ने ढाई लाख, रेणुका साहू ने पांच लाख, बबिता सिंह ने दो लाख, रामकिशन ने एक लाख, प्रवीण कुमार ने 50 हजार, पेशकार वर्मा ने दो लाख, अशोक सिंह ने 50 हजार रुपये, आलमबाग निवासी धीरेंद्र सिंह ने दो लाख 88 हजार, कैंट निलमथा निवासी अरविंद मिश्रा ने एक लाख रुपये के साथ किस्तें जमा की थीं। निवेशकों के मुताबिक शाइन सिटी निदेशकों ने बीकेटी, मोहनलालगंज और न्यू जेल रोड पर टाउनशिप बनाने का दावा कर रुपये लिए थे।