बाराबंकी: वैक्सीन के बाद टीकाकरण केंद्र पर नहीं दी जा रही बुखार की दवा, जानें वजह…

बाराबंकी: वैक्सीन के बाद टीकाकरण केंद्र पर नहीं दी जा रही बुखार की दवा, जानें वजह…

बाराबंकी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वालों को टीकाकरण केंद्र पर बुखार की दवा न दिए जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने वालों को बुखार से बचाने के लिए बुखार की दवा नहीं दी जा रही है। वैक्सीन लगने के बाद अगले दिन लाभार्थी …

बाराबंकी। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वालों को टीकाकरण केंद्र पर बुखार की दवा न दिए जाने से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कोरोना से सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराने वालों को बुखार से बचाने के लिए बुखार की दवा नहीं दी जा रही है। वैक्सीन लगने के बाद अगले दिन लाभार्थी को हल्का बुखार आने की बात बताई जाती है। इसीलिए टीकाकरण के बाद बुखार की दवा की एक या दो टैबलेट दी जाती है परंतु लाभार्थियों को टैबलेट न दिए जाने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है।

गुरुवार को सीएचसी सिद्धौर के पुराने भवन में हो रहे वैक्सीनेशन में वैक्सीन लगवाने वालों को बुखार की दवा नहीं दी गई। वैक्सीन लगवाने के बाद जब लोगों ने स्वास्थ्य कर्मियों से उक्त टैबलेट मांगी तो स्वास्थ्य कर्मियों ने किसी दुकान से टैबलेट खरीदकर खा लेने को कहा। वैक्सीन सेंटर पर टैबलेट न मिलने पर लोगों ने बाहर से दवा खरीदी। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी हरप्रीत सिंह से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।