बाराबंकी: दस दिनों से बिजली व्यवस्था ठप, अंधेरे में रात काटने को मजबूर किसान

बाराबंकी। बीते 10 दिनों से फतेहपुर देहात के क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक तरफ इन दिनों बिजली विभाग के सुपरवाइजर ने लोगों का घर के अंदर रहना भी मुश्किल कर दिया है। आलम यह आ गया है कि लोग बिजली की लचर व्यवस्था से तंग आ …
बाराबंकी। बीते 10 दिनों से फतेहपुर देहात के क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था ने लोगों को परेशान कर दिया है। एक तरफ इन दिनों बिजली विभाग के सुपरवाइजर ने लोगों का घर के अंदर रहना भी मुश्किल कर दिया है। आलम यह आ गया है कि लोग बिजली की लचर व्यवस्था से तंग आ चुके हैं और अब ग्रामीण व किसान आंदोलन की तैयारी में हैं।
मालूम हो तहसील फतेहपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीबीपुर फतेहपुर देहात में विगत दस दिनों से बिजली नहीं आ रही है। विगत महीनों से ऐसा कोई दिन नहीं होता था, जब सुबह से लेकर रात तक बिजली की आंख मिचौली से आम लोगों का जीना दूभर ना होता हो। इसके साथ ही कई ऐसे कीमती उपकरण है जो खराब हो रहे हैं। गौरतलब है एक किलोमीटर की दूरी पर विभाग का सब स्टेशन है जिसमें कर्मचारी की हर समय तैनाती रहती है।
इसके बाद भी विभाग अपने सिस्टम को सही रूप से क्रियान्वयन कर पाने में असक्षम है। जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र की जनता व किसान सहित बिजली उपभोक्ताओं को भुगतनी पड़ रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। बिजली विभाग तैनात एसडीओ सर्वेश कुमार को लिखित शिकायत देकर किसान यूनियन भानु गुट के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा अगर जल्द ही बिजली की समस्या को दूर नहीं किया गया। तो हम सैकड़ों किसान पावर हाउस का घेराव कर, धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे, सोचने वाला विषय है कई शिकायतों के बाद भी किसी प्रकार की व्यवस्था में सुधार नहीं होने से आम लोगों में भारी रोष व्याप्त है। मौके पर मौजूद तहसील उपाध्यक्ष अंकित वर्मा, जसवंत वर्मा,संदीप वर्मा, नीरज कुमार रंजीत कुमार, राम नरेश, आदि सहित अनेक किसान मौजूद रहे।