खैरना के आपुण बाजार में लगा शिविर, कैबिनेट मंत्री आर्य ने दी 65 विकास योजनाओं की सौगात

खैरना/नैनीताल, अमृत विचार। वरिष्ठ काबिना मंत्री, समाज कल्याण,परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने खैरना आपुण बाजार में आयोजित बहुउददेशीय शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान करीब 15 करोड़ की लागत से 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे …
खैरना/नैनीताल, अमृत विचार। वरिष्ठ काबिना मंत्री, समाज कल्याण,परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने खैरना आपुण बाजार में आयोजित बहुउददेशीय शिविर का शुभारंभ किया।
इस दौरान करीब 15 करोड़ की लागत से 65 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम मे बाल विकास विभाग द्वारा बच्चों व महिलाओं को स्वच्छता किट वितरित किए गए।
वरिष्ठ काबिना मंत्री, समाज कल्याण,परिवहन व जनपद प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग (राज्यमंत्री) पीसी गोरखा ने खैरना आपुण बाजार में आयोजित बहुउददेशीय शि
काबिना मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार जनता के साथ ही विकास के लिए हमेशा तत्पर है। बेतालघाट क्षेत्र में 25 करोड की पेयजल योजनाएं बनाई गई हैं। धारी-खेरनी योजना 6.90 करोड़, धुना-कुकुबगढ 47 लाख,जतना पेयजल योजना 1.27 करोड की योजनायें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, साढे़ चाल सालों में बेतालघाट में सड़कों का जाल बिछाया गया है।
विधायक संजीव आर्य ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। उन्होंने पानकटारा-खलाड़ तक सड़क कार्य शुभारम्भ करने के लिए मंत्री का आभार जताया। रातीघाट-बुधलाकोट-कफुल्टा के 12 किमी सडक निर्माण का डामरीकरण कार्य की स्वीकृति कर दी गई है। न्योडा-सिल्टोना सडक 7 करोड स्वीकृत कर डामरीकरण कार्य प्रगति पर है। खैरना मे पार्किंग पुल, चौपडा-व्यून सड़क, सून सडक का डामरीकरण कार्य हो रहा है।
मझेडा-ब्यास्ती पम्पिंग पेयजल योजना कार्य प्रगति पर है अगले 3 माह में कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बारगल-कफूल्टा पंम्पिग पेयजल योजना का कार्य भी आगामी 2-3 माह मे पूर्ण होगा, धारी-खैरना पम्पिंग योजना कार्य भी प्रगति पर है शीघ्र जनता को शुद्व पेयजल प्राप्त होगा। चापड़ पम्पिंग योजना से बेतालघाट बाजार की 800 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
रीची-थापल पम्पिंग योजना का कार्य प्रगति पर है, भुजान-बेतालघाट सडक का 2.5 करोड की डामरीकरण का शुभारंभ आज कर दिया गया है। उन्होंने कहा सोमवारी महाराज मन्दिर के सौन्दर्यीकरण हेतु 15 लाख तथा गुप्तेश्वर मन्दिर के लिए 30 लाख की धनराशि स्वीकृत किए गए हैं तथा बेतालघाट क्षेत्र में 75 करोड से विभिन्न पुलों का निर्माण किया जा रहा है। थपलेश्वर मोटर मार्ग मे 05 करोड से पुल निर्माण कर आवागमन प्रारम्भ हो गया है।
बहुउददेशीय शिविर में उद्योग विभाग द्वारा 60 लोगों के स्वरोजगार हेतु फार्म भरवाये गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 विधवा, 6 वृद्व, 01 अटल आवास, 03 आर्थिक सहायता, 01 राष्टीय पारिवारिक लाभ के फार्म भरवाये गए तथा पूर्ति विभाग द्वारा 12 राशन कार्ड ऑनलाइन अपडेट किए गए। शिविर में 64 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया गया।
शिविर में प्रधान छडा खैरना कन्नू गोस्वामी ने शिप्रा नदी से भूकटाव रोकने हेतु तटबन्ध बनाने, राजकीय इंटर कॉलेज खैरना मे प्रधानाचार्य की नियुक्ति व एनसीसी कक्षा खोलने, जर्जर प्राथमिक विद्यालय का पुनःनिर्माण, धाट का सौन्दीर्यीकरण व छडा-खैरनी पंम्पिग योजना से जोडने की मांग रखी।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य तुलसी देवी, दीवान सिह, जीवन वर्मा, प्रेम नाथ, एस लाल, कन्नू गोस्वामी, एसडीएम योगेश मेहरा, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मीनाक्षी कांडपाल,सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, स.अभियंता जल संस्थान डीएस बिष्ट, पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद रहे।