गढ़मुक्तेश्वर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। शनिवार की देर शाम धान काटने वाली मशीन को लेकर जा रहे दो लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।वही दूसरे युवक का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। सिम्भावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा कोठी गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट …
गढ़मुक्तेश्वर, अमृत विचार। शनिवार की देर शाम धान काटने वाली मशीन को लेकर जा रहे दो लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर घायल हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई।वही दूसरे युवक का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।
सिम्भावली थाना क्षेत्र के हरोड़ा कोठी गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं दूसरे युवक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है।परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव वलीपुर निवासी हरेंद्र पुत्र पूरन सिंह और पप्पू पुत्र ललतेश अपने मामा के गांव में धान कटाई करने के लिए मशीन लेकर लाए थे।
धान कटाई की मशीन को लेकर जाते समय रास्ते में हाईटेंशन लाइन नीची होने के कारण दोनों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसमें हरेंद्र 40 वर्षीय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही पप्पू को घायलावस्था में अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
इस मामले में एसएसआई शौदान सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वही मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।