रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी को काले झंडे दिखाने के प्रयास में किसान नजरबंद

रामपुर: केंद्रीय मंत्री नकवी को काले झंडे दिखाने के प्रयास में किसान नजरबंद

रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित भाकियू कार्यालय में नजरबंद कर दिया। भाकियू कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान किसानों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। शनिवार को नवाब स्टेशन के सामने से …

रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित भाकियू कार्यालय में नजरबंद कर दिया। भाकियू कार्यालय पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इस दौरान किसानों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई।

शनिवार को नवाब स्टेशन के सामने से अपनी काले रंग की कार से गुजर रहे केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को काले झंडे दिखाने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोककर सिविल लाइंस स्थित भाकियू कार्यालय में नजरबंद कर दिया। हालांकि, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 17 और 18 सितंबर को रामपुर में रहे और कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हसीब अहमद को जैसे ही उनके कार्यक्रम की सूचना मिली उन्होंने किसानों को फोन कर कार्यालय पर बुला लिया।

किसान हाथों में काले झंडे लेकर विकास भवन गेट स्थित कार्यालय से निकल ही रहे थे कि इतने में भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दफ्तर की नाकाबंदी कर दी। कई पुलिस वालों ने भाकियू कार्यालय के मुख्य द्वार की घेराबंदी कर किसानों को वहीं नजरबंद कर दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस काफी देर तक किसानों को नजरबंद किए रही।

केंद्रीय मंत्री के दिल्ली जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस भाकियू कार्यालय से हटी। इसके बाद किसान पंचायत में जिलाध्यक्ष हसीब अहमद ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून और एमएसपी को कानूनी जामा नहीं पहनाया जाता किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद को सफल बनाने की अपील की। कहा कि केंद्र सरकार एक-एक करके पूरे देश को बेच रही।

इसलिए हर स्तर पर इसका विरोध जरूरी है। पंचायत में अजय बाबू गंगवार, विजेंद्र सिंह गंगवा,र महेश बाबू, विनोद यादव, नदीम खान, मुस्तकीम, ओम सिंह, इकरार अहमद, अनीस अहमद, सलीम अहमद, रिजवान मियां, अमृतपाल भिंडर, हरपाल, नरसिंह यादव, राजपाल सिं,ह सेवाराम आदि किसान शामिल रहे।

18आरएमपी5- सिविल लाइंस स्थित भाकियू कार्यालय पर नजरबंद किसान। नजरबंद किसान हाथों में काले झंडे थामे हुए हैं।