बरेली: शिक्षक महासभा का डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

बरेली: शिक्षक महासभा का डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। अनुसूचित जाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। संचालन मंडल अध्यक्ष अमर सिंह …

बरेली, अमृत विचार। अनुसूचित जाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा ने गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को संबोधित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत को सौंपा गया। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने की। संचालन मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ने किया।

पदाधिकारियों ने 2005 से नियुक्त शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की। साथ ही प्रधानाचार्य के पदों पर अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं पिछड़ी जातियों शिक्षकों को आरक्षण देने के मुद्दे को भी उठाया। माध्यमिक विद्यालयों में आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए नियुक्त शिक्षकों को उचित मानदेय देने समेत आदि मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन किया गया।

इस मौके पर डा. राजेन्द्र कुमार गंगवार, डा. छोटे लाल, भानुप्रताप, अशोक कुमार, धनीराम गंगवार, भूप सिंह, महावीर सिंह, रमेश चन्द्र शर्मा, डा. अनिल आनंद, लक्ष्मी रानी, महेन्द्र कुमार गंगवार, धीरपाल सिंह, तेजपाल गंगवार, डा. श्यामस्वरूप ने विचार रखे।