बरेली: प्रबुद्ध सभा की बैठक में ब्राह्मणों को साधने की कोशिश

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ब्राह्मणों को लुभाने की भाजपा व बसपा की तेज होती मुहिम के बीच अब समाजवादी पार्टी भी आगे आ गई है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हुई समाजवादी प्रबुद्ध सभा की जिला कार्यकारिणी बैठक में जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा विपक्ष के पास अब मौका नहीं इसलिए …
बरेली, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ब्राह्मणों को लुभाने की भाजपा व बसपा की तेज होती मुहिम के बीच अब समाजवादी पार्टी भी आगे आ गई है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर हुई समाजवादी प्रबुद्ध सभा की जिला कार्यकारिणी बैठक में जिलाध्यक्ष अगम मौर्या ने कहा विपक्ष के पास अब मौका नहीं इसलिए ब्राह्मणों को साधने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। लेकिन सपा में ब्राह्मण समाज का सदैव सम्मान रहा और आगे भी रहेगा।
जिला महासचिव सत्येंद्र यादव ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सभी समाज को मार्गदर्शन दिया है। कोषाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि जहां भी ब्राह्मण समाज को हमारी जरूरत होगी, हम उनके साथ खड़े हैं। प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष अतुल पाराशरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज पांडे के आदेशानुसार हमारी टीम पूरे जिले में प्रबुद्ध कार्यक्रम करने जा रही है। सभी प्रबुद्ध वर्ग से अनुरोध है कि इन कार्यक्रमों को सफल बनाएं। अंत में प्रबुद्ध सभा की कमेटी को मनोनयन पत्र भी बांटे गए। जिला प्रवक्ता मयंक शुक्ला मोंटी, राजेश पाराशरी, दीप्ति पांडे, पीके मिश्रा, अचिन शर्मा, दीपक पाठक, आशुतोष, प्रशांत, नीरज, अरविंद, अनिकेत आदि उपस्थित रहे।
महिला सभा की जिला कार्यकारिणी गठित
पार्टी कार्यालय पर सपा महिला सभा की कार्यकारिणी का गठन हुआ। नीलम उपाध्यक्ष, किरण, मीना, छाया, सविता, गुड़िय, शिप्रा महासचिव, सीमा कोषाध्यक्ष, परवीन सचिव, शबाना, मीना, पारुल, अनीत, राजरानी आदि को कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व महिला सभा की जिलाध्यक्ष भारती चौहान ने नियुक्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रदेश सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव का पार्टी कार्यालय पर स्वागत
सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नवनियुक्त प्रदेश सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव सरिता का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य, पूर्व मंत्री अताउर रहमान, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, महासचिव सत्येंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष तनवीर उल इस्लाम, पुरषोत्तम गंगवार, तारिक लिटिल, रविन्द्र यादव, संजीव सक्सेना, बृजेश श्रीवास्तव, गौरव जयसवाल, राहुल कश्यप आदि ने बधाई दी।