बरेली: प्रदेश स्तरीय ट्रायल में पहले दिन 60 ने दिखाया दम

बरेली, अमृत विचार। राज्य कर्मचारियों और सिविल सर्विस अधिकारी खिलाड़ियों का 8 सितंबर को जिलास्तर, 10 सितंबर को मंडल स्तर पर चयन के बाद प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स का ट्रायल सोमवार से स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गए। प्रदेश के खेल विभाग की तरफ से आयोजित ट्रायल में पहले दिन 60 खिलाड़ी पहुंचे जिनमें 53 पुरुष …
बरेली, अमृत विचार। राज्य कर्मचारियों और सिविल सर्विस अधिकारी खिलाड़ियों का 8 सितंबर को जिलास्तर, 10 सितंबर को मंडल स्तर पर चयन के बाद प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स का ट्रायल सोमवार से स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हो गए। प्रदेश के खेल विभाग की तरफ से आयोजित ट्रायल में पहले दिन 60 खिलाड़ी पहुंचे जिनमें 53 पुरुष व 7 महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। ट्रायल मंगलवार को भी होंगे। देर शाम भी प्रदेशभर से आने वाले कई खिलाड़ी शहर पहुंचे।
बरेली में खेल विभाग की तरफ से प्रदेशभर के एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। सोमवार को बुलंदशहर, देवरिया, मेरठ, सीतापुर, लखनऊ आदि शहरों से खिलाड़ी ट्रायल देने पहुंचे। सबसे पहले खिलाड़ियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया। इसलिए अपराह्न 3:30 बजे से ट्रायल शुरू हो सका। कूद, बॉल फेंक, दौड़, पुशअप खिलाडि़यों से कराया गया। जिसके माध्यम से खिलाड़ियों के फिजिकल में अंक तय किए गए। कुछ खिलाड़ी अभी बरेली नहीं पहुंच पाए हैं। इसलिए उनका ट्रायल मंगलवार को लिया जाएगा।
17 खेलों के लिए खेल विभाग ले रहा ट्रायल
-प्रदेश में 17 खेलों के लिए खेल विभाग विभिन्न शहरों में प्रदेश स्तरीय खिलाड़ियों के ट्रायल ले रहा है। बरेली में एथलेटिक्स का ही ट्रायल हो रहा है। बाकी टेनिस का प्रयागराज में, वालीबाल आयोध्या, तैराकी मेरठ, बास्केटबाल गोरखपुर, बैडमिंटन लखनऊ, टेबिल-टेनिस अलीगढ़, कबड्डी अमेठी, शतरंज कानपुर, भारोत्तोलन एवं बेस्टफजिक लखनऊ, फुटबॉल उन्नाव, कैरम कानपुर, ब्रिज लखनऊ, कुश्ती गोरखपुर, पावर- लिफ्टिंग लखनऊ, क्रिकेट मैनपुरी, हॉकी इटावा में आयोजन हो रहा है।