हल्द्वानी: वार्ड 32 में बने सामुदायिक भवन को खोलने की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि नगर निगम ने पूर्व नगर पालिका परिषद ने 21 साल पहले वार्ड 32 में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था। लेकिन निर्माण के बाद से अब तक भवन आम जनता के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भीम आर्मी के कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष सिराज अहमद के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि नगर निगम ने पूर्व नगर पालिका परिषद ने 21 साल पहले वार्ड 32 में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया था। लेकिन निर्माण के बाद से अब तक भवन आम जनता के लिए नहीं गया।
कहा कि अगर नगर निगम की संपत्तियों की गहनता से जांच की जाए तो उम्मीद है कि इसके अतिरिक्त नगर निगम की और भी बहुत सी सम्पत्तियां खुर्द बुर्द की गई हैं। इस दौरान कुमाऊं मंडल संरक्षक जीआर टम्टा, जिलाध्यक्ष नफ़ीस अहमद खान, ज़िला कोषाध्यक्ष सुंदर लाल बौद्ध, मोहन लाल आर्या, हरीश लोधी, इरशाद अहमद, सुलेमान मलिक आदि थे।