बरेली: अपर शिक्षा निदेशक बेसिक आज जानेगी स्कूलों का हाल

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के बाद उनकी गुणवत्ता को परखा जाएगा। यह जांचने के लिए निदेशक व अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये अधिकारी प्रत्येक जिलों में जाकर स्कूलों की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग की ओर से दिए लिंक …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ाई शुरू होने के बाद उनकी गुणवत्ता को परखा जाएगा। यह जांचने के लिए निदेशक व अपर निदेशक स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। ये अधिकारी प्रत्येक जिलों में जाकर स्कूलों की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट विभाग की ओर से दिए लिंक पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। मंगलवार को अपर बेसिक शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप बरेली के स्कूलों की गुणवत्ता को परखने आ रही हैं। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए निदेशक, अपर निदेशक समेत उच्च स्तर के अधिकारियों को स्कूलों की जांच में लगाया गया है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।
10-10 स्कूलों की करेंगे जांच
महानिदेशक स्कूल शिक्षा अनामिका सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए 75 अधिकारियों, सलाहकारों को लगाया है। सभी अधिकारियों को आवंटित जिलों में जाकर 10-10 स्कूलों की जांच करनी है। अधिकारी स्कूलों में कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्य, पाठ्य पुस्तकों का वितरण, शिक्षा की गुणवत्ता आदि देखेंगे।