लखनऊ: शाइन सिटी के निदेशकों पर लगा रूपए हड़पने का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ: शाइन सिटी के निदेशकों पर लगा रूपए हड़पने का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ। शाइन सिटी कंपनी के निदेशकों पर पांच और मुकदमें दर्ज किए गये हैं। पांच लोगों ने 27 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस कम्पनी के तीन निदेशक व कुछ कर्मचारी जेल में हैं। गाजीपुर के कसियाना में रहने वाले दिग्विजय सिंह की पत्नी माया ने बताया कि उन्होंने एजेन्ट के माध्यम से …

लखनऊ। शाइन सिटी कंपनी के निदेशकों पर पांच और मुकदमें दर्ज किए गये हैं। पांच लोगों ने 27 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। इस कम्पनी के तीन निदेशक व कुछ कर्मचारी जेल में हैं। गाजीपुर के कसियाना में रहने वाले दिग्विजय सिंह की पत्नी माया ने बताया कि उन्होंने एजेन्ट के माध्यम से शाइन सिटी में प्लाट बुक कराया था। एजेन्ट ने उनकी मुलाकात डायरेक्टर राशिद नसीम से करायी थी।

उन्होंने प्लाट के लिये 17 लाख 17 हजार रुपये चेक के माध्यम से कम्पनी के खाते में जमा कराये थे। रुपये जमा होने के बाद भी कम्पनी के अधिकारियों ने उन्हें प्लाट नहीं दिया। दबाव बनाने पर उन्हें धमकी दी। इसी तरह कानपुर के गंगागंज कालोनी निवासी आनन्द कुमार ने रायबरेली रोड वाली साइट पर एक प्लाट बुक कराया था। उन्होंने कम्पनी में 60 हजार रुपये जमा कर दिये थे। उन्हें भी कम्पनी ने रजिस्ट्री नहीं की।

इसी तरह विपुलखंड निवासी विशेष सुरक्षा वाहिनी में तैनात गिरधारी लाल ने 81 हजार रुपये, तेलीबाग निवासी खरिका निवासी शोभा देवी ने 35 हजार रुपये प्लॉट बुक कराये थे। इंस्पेक्टर केके तिवारी ने बताया कि इन पांचों पीड़ितों ने निदेशक राशिद नसीम, आसिफ, नसीम, कर्मचारी संजीव श्रीवास्तव समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

ताजा समाचार

यूपी में एक्सप्रेस वे पर सफर करना हुआ महंगा, बढ़े टोल टैक्स के रेट, जानें क्या हैं नए दाम
Bareilly: शहामतगंज दंगा...33 रिमाइंडर भेजे फिर भी नहीं पता चला किसके आदेश पर चली गोली !
Chaitra Navratri 2025 : मां दुर्गा की चाहिए कृपा, इस चैत्र नवरात्री करें इस प्रकार पूजा-अर्चना 
IPL 2025 : चोटिल खिलाड़ियों की वापसी तक हमें अन्य विकल्पों से ही काम चलाना होगा, LSG के सहायक कोच Lance Klusener बोले
नॉन इंटरलाकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त; झांसी-प्रयागराज, झांसी-बांदा मेमू, झांसी-मानिकपुर 31 मार्च को रद्द, कई के रूट भी बदलें
एक मिनट में रक्तस्राव रोकेगा ‘हेमोस्टेटिक स्पंज’; IIT Kanpur के विशेषज्ञों ने इस तरह से किया तैयार...