रामपुर: कोसी नदी में अवैध तरीके से बनाई जुगाड़ की नाव पलटी, कई लोग डूबने से बचे
रामपुर, अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में लालपुर में कोसी नदी में अवैध नाव पलट गई। जिसमें महिलाएं और बच्चे व दो मोटर साइकिल सवार थे। नाव पलटने से सभी लोग नदीं में गिर गये। लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना रविवार दोपहर कि है। जहां हर की …
रामपुर, अमृत विचार। अजीम नगर थाना क्षेत्र में लालपुर में कोसी नदी में अवैध नाव पलट गई। जिसमें महिलाएं और बच्चे व दो मोटर साइकिल सवार थे। नाव पलटने से सभी लोग नदीं में गिर गये। लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना रविवार दोपहर कि है।
जहां हर की तरह लोग कोसी नदी नाव से पार करके अपने काम के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से नाव पलट गई। लोग हर रोज लोग इन अवैध नाव का सहारा लेकर जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस इन अवैध नाव को बंद नहीं करा पा रहा है।
यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठेंगे। प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अधूरे पड़े कोसी नदी के पुल को भी बनवाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। जबकि पुल निर्माण के लिए रिवाइज ऐस्टीमेट सरकार से मंजूर हो चुका है।
लालपुर में कोसी नदी पर पुल अधूरा होने से लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। मजबूरी में लोग 60 किलोमीटर लंबा फेरा खाकर जिलामुख्यालय आ पाते हैं। ऐसे में कुछ लोगों ने अवैध तरीके से प्लास्टिक के ड्रमों से बनाई गई अवैध नाव पर बैठाकर और बाइक रखकर नदी पार कराना शुरू कर रखा है। वहीं लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।