सम्पूर्ण समाधान दिवस: 184 में केवल सात ममालों का निस्तारण, संबंधित विभाग को सौंपे गए 177 मामले

सम्पूर्ण समाधान दिवस: 184 में केवल सात ममालों का निस्तारण, संबंधित विभाग को सौंपे गए 177 मामले

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई /जल संसाधन एवं प्रतिभूमि, टी बेकटेश और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 184 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सात मामलों का निस्तारण किया गया। बाकि के 177 मामले संबंधित विभाग को …

अयोध्या। अपर मुख्य सचिव सिंचाई /जल संसाधन एवं प्रतिभूमि, टी बेकटेश और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में शनिवार को मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 184 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सात मामलों का निस्तारण किया गया। बाकि के 177 मामले संबंधित विभाग को सौंप दिए गए। जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होगी।

समाधान दिवस में ग्राम पंचायत पाराधमथुआ से आए फरियादी आदित्य प्रताप शर्मा ने बताया कि बीते 4 फरवरी 2020 को जिलाधिकारी अयोध्या को शपथ पत्र दिया था जिसमें बताया गया था कि ग्राम पंचायत में 112000 रूपए की लागत से नई स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। उसी वित्तीय वर्ष में स्ट्रीट लाइट मरम्मत कराने के नाम पर 55000 रुपए का बंदरबांट किया गया था। इसका खुलासा आरटीआई से हुआ था। जिसके बाद शिकायतकर्ता आदित्य प्रताप ने मामले की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी को शपथ पत्र दिया था। शपथ पत्र का संज्ञान लेने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यालय सहायक निदेशक बचत अयोध्या द्वारा बीते 16 मार्च 2020 जांच की गई तथा पुनः 30 जून 2020 को सहायक निदेशक बचत अयोध्या एवं अन्य अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में लगी स्ट्रीट लाइटों की जांच की गई। जांच के समय ग्राम पंचायत में एक भी स्ट्रीट लाइट जलते नहीं पाई गई थी।

जांच अधिकारियों द्वारा जब स्ट्रीट लाइट के संबंध में पत्रावली ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी से मांगी गई तो वह भी कुछ नहीं दिखा सके। शिकायतकर्ता ने जब देखा कि जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है तो जनसुनवाई पोर्टल पर पुनः शिकायत दर्ज कराई लेकिन शिकायत का निस्तारण धारा 1997 का हवाला देकर निस्तारित कर दिया जाता है। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने तहसील दिवस पर भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब देखना है कि तहसील दिवस में मौजूद अधिकारी मामले का संज्ञान लेते हैं या नहीं।

समाधान दिवस में खंडासा थाना क्षेत्र के अघियारी गांव निवासिनी अर्चना मौर्य व मिल्कीपुर विकास खण्ड के गुजरामऊ गांव निवासी कंचन पांडे ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए जिलाधकारी से कहा कि ग्राम सभा में पंचायत सहायक भर्ती में सारे नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति की जा रही है। ऐसा सुनते ही जिलाधिकारी ने दिवस में मौजूद समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि निष्पक्ष एवं शासनादेश के आधार पर ही पंचायत सहायकों की नियुक्ति हो। यदि किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या घनश्याम सिंह, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्यविजय प्रताप सिंह, तहसीलदार पल्लवी सिंह, खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष मौर्य, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय वन अधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव समेत तहसील स्तरीय अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों समेत सर्किल के तीनों थानों के प्रभारी निरीक्षक मौजूद थे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया