मथुरा: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, इनामी लुटेरों को किया गिरफ्तार

मथुरा। दो हफ्ते पहले दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन बदमाशों ने एक बुलियन कारोबारी से लूट की थी। बदमाशों को पकड़ते समय पुलिस और उनकी भिड़ंत हो गई। ये मामले मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल गोदाम रोड पर हुआ। पुलिस ने …
मथुरा। दो हफ्ते पहले दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इन बदमाशों ने एक बुलियन कारोबारी से लूट की थी। बदमाशों को पकड़ते समय पुलिस और उनकी भिड़ंत हो गई। ये मामले मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माल गोदाम रोड पर हुआ। पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिस के बीच घिरता देख आत्मसमर्पण की जगह फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसके 3 साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश अरविंद 1 लाख का इनामी है। इसी अरविंद ने 16 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े बुलियन कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
बीते 16 अगस्त को बहादुर पुलिस चौकी से महज़ 50 मीटर दूर बुलियन व्यापारी राजकुमार अग्रवाल के साले के बेटे अंकित बंसल के साथ वारदात हुई थी। अंकित अपने बहनोई के 1 करोड़ 5 लाख स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने जा रहा था। इस वारदात का पुलिस ने गुरुवार को दस दिन बाद 26 अगस्त को खुलासा कर 7 आरोपियों को जेल भेज दिया था और अब उसके बचे हुए साथियों को भी धर दबोचा। बदमाशों से 45 लाख के आसपास की नगदी बरामद हुई है। अब तक पुलिस 1 करोड़ 5 लाख की रकम में से कुल 90 लाख तक वसूल चुकी है।