बरेली: बेसिक स्कूलों के लिए नई पहल, ब्यूटी कांटेस्ट कराकर सुधारेंगे स्कूलों के हालात

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बेसिक स्कूलों को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल की गई है। जिला स्तर पर स्कूलों का ब्यूटी कांटेस्ट कराया जाएगा। इस ब्यूटी कांटेस्ट में हर ब्लॉक से एक प्राइमरी और एक उच्च प्राथमिक स्कूल को विजेता के रूप में चुना जाएगा। इस कांटेस्ट …
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में बेसिक स्कूलों को और भी बेहतर बनाने के लिए एक नई पहल की गई है। जिला स्तर पर स्कूलों का ब्यूटी कांटेस्ट कराया जाएगा। इस ब्यूटी कांटेस्ट में हर ब्लॉक से एक प्राइमरी और एक उच्च प्राथमिक स्कूल को विजेता के रूप में चुना जाएगा। इस कांटेस्ट में केवल भौतिक संसाधनों पर ही बात नहीं की जाएगी बल्कि अकादमिक संसाधनों और उनके इस्तेमाल की भी बात होगी। इसके लिए 10 बिंदु तैयार किए गए है। जिन पर जिले की टीम समीक्षा कर रिजल्ट तैयार करेगी।
एसआरजी ने तैयार की यह योजना
दअसल, स्टेट रिसोर्स ग्रुप (एसआरजी) के सदस्य डाॅ. अनिल चौबे ने जिले में स्कूल ब्यूटी कांटेस्ट का मसौदा तैयार किया है। इसके तहत स्कूलों को रंगाई-पुताई, सफाई, स्टेशनरी, बच्चों के बैठने की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लर्निंग कार्नर, स्मार्ट क्लास, बिजली कनेक्शन, शैक्षिक सामग्री और व्यक्तिगत स्वच्छता के बिंदु शामिल किए गए हैं। डा अनिल चौबे ने बताया, इन 10 बिंदुओं पर स्कूलों को तैयारी करने के लिए कहेंगे।
पहले नामांकन कराएंगे, बाद में सम्मान पाएंगे
एसआरजी डा. अनिल चौबे ने बताया कि इस कांटेस्ट में प्रतिभाग करने के लिए स्कूलों को दो माह बाद इन बिंदुओं पर अपना नामांकन कराना होगा। इसके बाद स्कूलों को बाहरी खंड शिक्षा अधिकारी, एआरपी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण और जिला समन्वयक निर्माण से मॉनिटरिंग कराई जाएगी। यह टीम जनपद स्तर पर अपनी रिपोर्ट देगी। टीम बिंदुवार विद्यालय की उपलब्धियों पर अंक प्रदान करेगी।
पूरे जिले में होंगे करीब 50 स्कूल विजेता
इस कांटेस्ट में सभी विकास क्षेत्रों से दो प्राथमिक स्कूल और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय को चुना जाएगा। हालांकि रजिस्ट्रेशन कितने हो रहे है इससे कोई फर्क नहीं है। इस तरह से पूरे जिले में लगभग 50 स्कूल ब्यूटी कांटेस्ट में विजयी होंगे। जो भी स्कूल इस कांटेस्ट में चयनित होंगे उनके प्रधानाध्यापकों को भी बीएसए से सम्मानित कराया जाएगा।
यह भी पढ़े-