बरेली: हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के अभी 28 दिन बाकी, मगर एआरटीओ का फरमान निकल गई तारीख…

बरेली: हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवाने के अभी 28 दिन बाकी, मगर एआरटीओ का फरमान निकल गई तारीख…

बरेली, अमृत विचार। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर तमाम तारीखों को का निर्धारण किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इन्हें कई बार बढ़ाया भी गया। अब सभी व्यवसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 तक की गई है। मगर हैरत की बात यह …

बरेली, अमृत विचार। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने को लेकर तमाम तारीखों को का निर्धारण किया गया। कोरोना संक्रमण की वजह से इन्हें कई बार बढ़ाया भी गया। अब सभी व्यवसायिक वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 तक की गई है। मगर हैरत की बात यह है कि बरेली संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रशासन) मनोज कुमार ने तारीख निकलने से पहले ही उसे खत्म होने का आदेश जारी कर दिया। जारी आदेश में उन्होंने कहा है कि 30 सितंबर निकल चुकी है। अब किसी भी वाहन में कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।

क्या लिखा है एआरटीओ की तरफ से जारी आदेश में
दरअसल एआरटीओ की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है। उसमें स्पष्ट लिखा है कि “प्रदेश में पंजीकृत समस्त व्यवसायिक वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर लगाए जाने हेतु 30-09-2021 की तिथि निर्धारित की गई थी। जो समाप्त हो गई है। यह समय अविधि आगे बढ़ाए जाने की कोई संभावना नहीं है।“ इस आदेश पर एआरटीओ मनोज कुमार ने खुद हस्ताक्षर भी किए है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि अभी 28 दिन होने के बाद भी इस आदेश को जारी क्यों किया गया।

क्या बोले एआरटीओ
जब इस बारे में एआरटीओ प्रशासन मनोज कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आदेश में वो लाइन गलती से लिख गई थी। जारी होने के बाद उस आदेश को खारिज कर दिया गया है। अभी तुरंत दूसरा आदेश तैयार कराकर उसे जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

बरेली: स्कूल खुलते ही तमाम स्कूलों ने बंद की ऑनलाइन कक्षाएं, अभिभावक परेशान

ताजा समाचार