बरेली: बेचने के बाद भी मारपीट कर मालिकों से ऑटो छीन रहा गैंग

बरेली, अमृत विचार। शहर में इन दिनों ऑटो बेचने के बाद में मालिक से मारपीट के बाद उसे छीना जा रहा है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन ने मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर सीएनजी ऑटो के ट्रांसफर करने पर लगी रोक को हटाने की मांग की है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के …
बरेली, अमृत विचार। शहर में इन दिनों ऑटो बेचने के बाद में मालिक से मारपीट के बाद उसे छीना जा रहा है। भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन ने मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय में ज्ञापन देकर सीएनजी ऑटो के ट्रांसफर करने पर लगी रोक को हटाने की मांग की है।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सीएनजी ऑटो रिक्शा ट्रांसफर न होने के कारण आम आदमी ठगी का शिकार हो रहा है। शहर में कई आपराधिक किस्म के लोग गैंग बनाकर सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर इनसे पूरी रकम लेकर फार्म संख्या 2930 पर हस्ताक्षर करा व नोटरी कर ऑटो बेचते हैं। उसके कुछ दिनों बाद दबंगई के बल पर ऑटो को छीन लेते हैं और कहते हैं कि वो तो मेरे नाम हैं।
इसका मुख्य कारण परिवहन कार्यालय द्वारा ऑटो ट्रांसफर न होना है। जबकि ट्रक, कार, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक सभी वाहन परिवहन कार्यालय द्वारा ट्रांसफर किए जा रहे हैं। केवल सीएनजी ऑटो रिक्शा के ट्रांसफर पर ही रोक लगा रखी है। इसी का फायदा उठाते हुए दबंग लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। हाल ही में करेली निवासी एक युवक का ऑटो बेचकर बाद में उसके साथ मारपीट कर छीन लिया गया। यूनियन ने मांग की है कि जल्द से जल्द सीएनजी ऑटो रिक्शा के ट्रांसफर खोलने के लिए परिवहन कार्यालय को आदेश जारी करें, जिससे लोग ठगी का शिकार न हो।
इस मौके पर प्रदेश मंत्री संजू पंडित, जिलाध्यक्ष गुरुदर्शन सिंह, मीडिया प्रभारी अतुल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, जिला मंत्री अकीलउद्दीन, ऑटो यूनियन अध्यक्ष इन्तेयाज रजा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।