हल्द्वानी: नियमों का पालन न करने वालों का कटेगा एक दिन का वेतन

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है। ड्यूटी में देरी से आने या नियम के विपरीत काम करने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए फाइल उसी दिन मुख्यालय भेजी जाएगी। रविवार को काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी …
हल्द्वानी, अमृत विचार। रोडवेज प्रबंधन कर्मचारियों की लापरवाही और अनुशासनहीनता पर सख्त हो गया है। ड्यूटी में देरी से आने या नियम के विपरीत काम करने वाले कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। साथ ही विभागीय कार्रवाई के लिए फाइल उसी दिन मुख्यालय भेजी जाएगी।
रविवार को काठगोदाम डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डीएन जोशी से शराब पीकर अभद्रता करने वाले चालक और परिचालक पर कार्रवाई की गई है। दोनों कर्मचारियों को गैरहाजिर दिखाया गया है। साथ ही दोनों के एक दिन के वेतन कटौती के लिए अनुमोदित फाइल मुख्यालय भेज दी गई है। मंडलीय प्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि निगम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।