बरेली: पति से झगड़े के बाद मायके पहुंची युवती ने लगाई फांसी

बरेली, अमृत विचार। पति से झगड़े के बाद मायके पहुंची युवती ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली। शादी समारोह में गए मायके वालों के वापस आने पर घर में कोहराम मच गया। देर रात सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि …
बरेली, अमृत विचार। पति से झगड़े के बाद मायके पहुंची युवती ने रविवार देर रात आत्महत्या कर ली। शादी समारोह में गए मायके वालों के वापस आने पर घर में कोहराम मच गया। देर रात सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि ससुराल और मायके में से किसी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
बारादरी क्षेत्र के आकाश पुरम के रहने वाले जावेद अख्तर ने बताया कि बहन साजिदा की शादी पीलीभीत के बीसलपुर निवासी मोहम्मद नेवान पुत्र शेर मोहम्मद से हुई थी। 25 अगस्त को किसी बात को लेकर साजिदा का ससुराल में झगड़ा हो गया था। उसी पारिवारिक विवाद के चलते बहनोई नेवान साजिदा को मायके छोड़ गया था। उसके बाद से साजिदा मायके में ही रह रही थी। 29 अगस्त को जावेद सपरिवार एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए पीलीभीत गए थे। साजिदा घर में अकेली थी।
रविवार की देर रात करीब 2 बजे परिवार घर लौटा तो बहन को फंदे पर लटकते देखकर हैरान रह गया। साजिदा का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।