रामपुर: पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा से कोसी में आया उफान

रामपुर: पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा से कोसी में आया उफान

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा से कोसी में उफान आ गया है। रविवार की सुबह रामनगर बैराज से 1136 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कोसी के आसपास के खेतों में पानी भर गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से सुबह तक रामपुर में 8 मिमी. …

रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ों पर हो रही लगातार वर्षा से कोसी में उफान आ गया है। रविवार की सुबह रामनगर बैराज से 1136 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कोसी के आसपास के खेतों में पानी भर गया है और फसलें बर्बाद हो गई हैं। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात से सुबह तक रामपुर में 8 मिमी. वर्षा हुई।

लगातार हो रही बारिश से रामनगर बैराज पर 2585 क्यूसेक पानी एकत्र हो गया। रामनगर बैराज से रविवार की सुबह 1136 क्यूसेक पानी कोसी में छोड़ दिया गया है। इसके अलावा दढ़ियाल बांध से 3500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है लालपुर वीयर से 10873 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। केमरी बैराज से 355 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

पहाड़ों पर हो रही वर्षा से उत्तराखंड में तबाही मच गई है कई पुल बह गए हैं। रामनगर बैराज में पानी का जलस्तर बढ़ने के बाद वहां से कोसी नदी में 1136 क्यूसेक पानी छोड़ दिया गया। इसके अलावा शनिवार की रात से सुबह तक रामपुर जनपद में करीब 8 मिमी. तक वर्षा हुई जिसके चलते कोसी में उफान आ गया है। कोसी के आसपास के दर्जनों गांव कोसी में उफान आने से प्रभावित हुए हैं। कोसी में उफान आने से पसियापुरा, चांदपुर, खेमपुर, रसूलपुर, सोनकपुर, इमरता, बजावाला, खिजरपुर, सूरजपुर, सहपुरा, धनुपुरा, लालपुर, बैंजना, प्राणपुर, दरेलनगर, सरकड़ी आदि गांव प्रभावित हुए हैं।

कोसी से आए उफान से ग्रामीणों में दहशत
पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद कोसी के आसपास के करीब दर्जन भर गांवों में दहशत है। कोसी के आसपास की फसलें भी प्रभावित हुई हैं जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। कोसी के आसपास गन्ने की फसल काफी बोई जाती है। कोसी की धार में गन्ने फसल बर्बाद हो गई है। किसान मोहम्मद अहमद का कहना है कि किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए।

रामनगर बैराज से रविवार को 1136 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण रामनगर बैराज से और पानी छोड़ा जा सकता है। कोसी नदी के आसपास के ग्रामीण सतर्कता बरतें। -अजीत सिंह, सहायक अभियंता नहर खंड रामपुर

ताजा समाचार