मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में फिर से होंगे आठों झांकियों के दर्शन

मथुरा: द्वारकाधीश मंदिर में फिर से होंगे आठों झांकियों के दर्शन

मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में सोमवार यानि आज से भक्तों को आठों झांकियों के दर्शन करने को मिलेंगे।आज से चार झांकी सुबह मंगला शृंगार, ग्वाल और राजभोग और चार झांकी शाम को होंगी, जिसमें उत्थापन, भोग, संध्या आरती और शयन है। कोरोना के प्रकोप के चलते मंदिर के दर्शन में बलाव देखने …

मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में सोमवार यानि आज से भक्तों को आठों झांकियों के दर्शन करने को मिलेंगे।आज से चार झांकी सुबह मंगला शृंगार, ग्वाल और राजभोग और चार झांकी शाम को होंगी, जिसमें उत्थापन, भोग, संध्या आरती और शयन है। कोरोना के प्रकोप के चलते मंदिर के दर्शन में बलाव देखने को मिलते रहे। लेकिन यूपी के लॉकडाउन फ्री होने के बाद से पुरानी व्यवस्था को लागू कर दी गई हैं। जिसके चलते ठाकुरजी के आठों झांकियों के दर्शन भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। ये जानकारी मिलते ही भक्तों को बहुत प्रसंनता हुई। लोग ठाकुर जा की पहले की तरह पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते ये खुशी की खबर उनके लिए रमग-बिरंगी साबित हुई।

बढ़ते व्यवस्था के साथ मंदिर के निकास के लिए दो गेटों की व्यवस्था भी की गई है। इसी के साथ मुख्य द्वार से सभी दर्शनार्थी को प्रवेश करने का इजाजत मिलेगी।मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के मंदिर में एंट्री नहीं मिलेगी। इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा।