रामनगर: उत्तराखंड के प्राध्यापक देंगें ऑनलाइन शिक्षण का फीडबैक

रामनगर: उत्तराखंड के प्राध्यापक देंगें ऑनलाइन शिक्षण का फीडबैक

रामनगर, अमृत विचार। कोविड-19 महामारी की अवधि में शिक्षकों पर ऑनलाइन शिक्षण के प्रभाव के सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने किया। कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) के समाजशास्त्र विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से …

रामनगर, अमृत विचार। कोविड-19 महामारी की अवधि में शिक्षकों पर ऑनलाइन शिक्षण के प्रभाव के सर्वेक्षण कार्य का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने किया। कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर (नैनीताल) के समाजशास्त्र विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में पंजीकृत विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन में ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से जो प्रभाव सामने आए हैं।

उसको लेकर विद्यार्थियों के लिए एक सर्वे का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 1500 विद्यार्थियों ने फीडबैक दिया है। प्राचार्य प्रो. एमसी पाण्डे ने बताया सर्वे के तीसरे चरण में ऑनलाइन शिक्षण करने वाले सभी प्राध्यापकों की ऑनलाइन शिक्षण सम्बन्धी चुनौतियों और समस्याओं का आकलन किया जाएगा।

उन्होंने बताया सर्वेक्षण के अन्तर्गत किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत सूचना नहीं मांगी जाएगी। ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के प्रभावों का राज्य स्तर पर अध्ययन एवं विश्लेषण करना इसका लक्ष्य है। इस सर्वेक्षण में प्रमुख अन्वेषक डॉ. योगेश चन्द्र असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग तथा डॉ. अनीता जोशी मनोविज्ञान विभाग तथा डॉ. निवेदिता अवस्थी गृहविज्ञान विभाग सहयोग प्रदान करेंगे। प्राचार्य प्रो. पाण्डे ने बताया कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त परिणाम की आख्या शासन व उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी।

इसलिए उन्होंने समस्त प्राध्यापकों से इस ऑनलाइन सर्वेक्षण में शत प्रतिशत प्रतिभाग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. जीसी पन्त, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, विभाग प्रभारी डॉ. सुमन कुमार, डॉ. डीएन जोशी ने सर्वे की सफलता की कामना की है।

 

ताजा समाचार

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन, 10 पुलिसकर्मी घायल
संतकबीर नगर: हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध के चलते की थी हत्या
12 अप्रैल का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था मोहनजोदड़ो की खोज करने वाले प्रसिद्ध इतिहासकार राखलदास बनर्जी का जन्म
प्रयागराज : केंद्रीय जांच एजेंसियों को जांच सौंपने के नियमों को किया स्पष्ट
Maharashtra : नागपुर की एल्युमीनियम संयंत्र में धमाका, दूर तक दिखाई पड़ा धुआं, विस्फोट में सात घायल
IPL 2025 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच आज : घर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें रूटचार्ट