बरेली: 19 अगस्त से गांवों में डेरा डालेंगे कांग्रेसी, रात में चौपाल

बरेली: 19 अगस्त से गांवों में डेरा डालेंगे कांग्रेसी, रात में चौपाल

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 19 अगस्त से जय भारत अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत पर कांग्रेसी 19 की शाम से डेरा डालेंगे। 20 की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 19 अगस्त से जय भारत अभियान चलाए जाने की घोषणा की है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत पर कांग्रेसी 19 की शाम से डेरा डालेंगे। 20 की सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के 144 ग्राम पंचायतों, मजरों में यह कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी पंचायतों के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

श्यामगंज स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर तीन दिवसीय जय भारत महासंपर्क कार्यक्रम गुरुवार से चलाया जाएगा। कार्यक्रमों में किसी भी दिन किसी भी स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम 20 अगस्त को आंवला विधानसभा में रहेंगे। तीन दिवसीय प्रवास करने वालों में जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन, पूर्व विधायक नरेंद्र पाल सिंह गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस ओमवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष व चेयरमैन इल्यास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष नाहिद सुल्ताना, जिला उपाध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष तारा चंद चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष जुनैद हसन, जिला महासचिव ज़िया उर रहमान मौजूद रहेंगे।

ताजा समाचार

IPL 2025 : मैथ्यू हेडन बोले-RCB की टीम में इस बार कुछ खास, क्रुणाल पांड्या शानदार पसंद  
बहराइच: ग्रामीण मजदूरों के लिए संजीवनी है मनरेगा योजना- बीडीओ
Stock Market: शुल्क से जुड़े घटनाक्रमों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन 5 लाख 30 हजार से अधिक प्रवासियों को अस्थायी कानूनी दर्जा से करेगा वंचित 
कपिल सिब्बल ने निर्वाचन आयोग को बताया ‘निष्क्रिय’ और ‘विफल संस्था’, कहा- एक बड़े वर्ग को इस पर भरोसा नहीं
लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार