बरेली: विवि परिसर में 23 अगस्त से संचालित होंगी कक्षाएं

बरेली: विवि परिसर में 23 अगस्त से संचालित होंगी कक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। शासन ने द्वितीय वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 16 अगस्त से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अब विश्वविद्यालय परिसर में भी विभागों में कक्षाएं संचालित होंगी। पादप विज्ञान और माइक्रोबॉयोलॉजी के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी। इसके साथ ही छात्रावास भी खोले …

बरेली, अमृत विचार। शासन ने द्वितीय वर्ष के छात्रों की कक्षाएं 16 अगस्त से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत अब विश्वविद्यालय परिसर में भी विभागों में कक्षाएं संचालित होंगी। पादप विज्ञान और माइक्रोबॉयोलॉजी के तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की कक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होंगी। इसके साथ ही छात्रावास भी खोले जाएंगे लेकिन छात्रावास में रुकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन टीकाकरण रिपोर्ट अनिवार्य कर सकता है।

चीफ प्रॉक्टर जेएन मौर्य ने बताया कि द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं हो गई हैं। प्रथम सेमेस्टर में अभी प्रवेश होने बाकी है। ऐसे में द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। जल्द ही विश्वविद्यालय परिसर में अन्य पाठ्यक्रमों की कक्षाएं भी संचालित हो जाएंगी। शासन के दिशा-निर्देशों के तहत छात्रावासों में भी कोरोना नियम का पालन करना जरूरी है।

इससे पहले छात्रों से कोरोना की जांच रिपोर्ट मांगी जा रही थी लेकिन अब कोरोना की वैक्सीन लगायी जा रही है। ऐसे में छात्रावास में रहने वाले छात्रों से टीकाकरण की रिपोर्ट मांगी जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर में भी समय-समय पर टीकाकरण शिविर लगाया जा रहा है। छात्र यहां भी टीकाकरण करा सकते हैं।