पीलीभीत: नेपाली हाथियों ने पीलीभीत जिले में मचाया तांडव, फसलें तबाह

पीलीभीत: नेपाली हाथियों ने पीलीभीत जिले में मचाया तांडव, फसलें तबाह

पीलीभीत, अमृत विचार। नेपाली हाथियों के झुंड ने माला रेंज से लगे गांव घेरा रिछोला में फसलों को नुकसान किया है। दो दिन में हाथियों ने गन्ने और धान की कई एकड़ फसल नष्ट कर दी है। हाथियों ने मरौरी गांव में भी धान की फसलें रोंद दी हैं। वर्तमान में हाथी मरौरी के पास …

पीलीभीत, अमृत विचार। नेपाली हाथियों के झुंड ने माला रेंज से लगे गांव घेरा रिछोला में फसलों को नुकसान किया है। दो दिन में हाथियों ने गन्ने और धान की कई एकड़ फसल नष्ट कर दी है। हाथियों ने मरौरी गांव में भी धान की फसलें रोंद दी हैं। वर्तमान में हाथी मरौरी के पास के जंगल में हैं।

हाथियों का झुंड रिछोला से शहर से वनकटी होते हुए मरौरी गांव पहुंच गया। शहर से सटे इलाके में हाथियों के पहुंचने की खबर के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व और वन एवं वन्यजीव प्रभाग की टीम वहां पहुंच गईं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल और वन एवं वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय निदेशक संजीव कुमार और प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी सौरीश सहाय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क किया।

रुहेलखंड परिक्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा और पीलीभीत टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर जावेद अख्तर मरौरी गांव पहुंचे और जंगल में हाथियों के आने के मार्ग को देखा तथा हाथियों द्वारा किये गए नुकसान के संबंध में जानकारी ली।

गजरौला-पीटीआर की माला रेंज से सटे गांव घेरा रिछोला में पहुंचे नेपाली हाथियों के झुंड ने लगभग 5 एकड़ गन्ना की फसल को रौंद दिया। नेपाली हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत है वहीं प्रशासन ने नेपाली हाथियों की निगरानी के लिके 4 टीमें गठित की हैं। वन विभाग की ओर से हाथियों को नेपाल की ओर खदेड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग के मुताबिक झुंड में 15 से 20 हाथी बताए जा रहे हैं। उनकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। वन विभाग ने आश्वासन दिया कि जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिलाया जाएगा।

वन विभाग लगातार कांबिंग कर रहा है। हाथियों की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है और उन्हें खदेड़ने का भी हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ग्राम प्रधानों को अवगत करा दिया गया है कि किसान खेतों पर जाने में सतर्कता बरतें। – नवीन खंडेलवाल, डीडी पीलीभीत टाइगर रिजर्व

शाहजहांपुर: प्रेमी ने दिया जहर, महिला ने बच्ची के साथ खाया, मौत

ताजा समाचार