रुद्रपुर: डेल्टा प्लस का सामने आया एक और मामला
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच की जा रही है । जिसमे एक बार फिर डेल्टा प्लस का मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति का फ़ोन नंबर मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार प्रयास करने …
रुद्रपुर, अमृत विचार। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जांच की जा रही है । जिसमे एक बार फिर डेल्टा प्लस का मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति का फ़ोन नंबर मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई बार प्रयास करने के बाद भी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो पा रहा है ।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद जिले में डेल्टा प्लस का दूसरा मामला सामने आया है । जिला अस्पताल में आठ जुलाई को आरटीपीसीआर जांच कराने आया संजय सिंह नाम का व्यक्ति आया था, जिसमे रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया । बाहरी राज्य का होने के कारण व्यक्ति का सैंपल लैब भेज दिया गया था । रिपोर्ट आने के बाद युवक को डेल्टा प्लस संक्रमित पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पंचपाल ने बताया विभाग युवक से लगातार सम्पर्क करने की कोशिश कर रहा है ।