बरेली: सिटी स्टेशन के सामने डामर की जगह 900 मीटर बनेगा सीसी रोड

बरेली, अमृत विचार। सिटी स्टेशन रोड पर काफी समय से जलभराव के चलते सड़क के टूटने से परेशान राहगीरों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने इसका स्थायी समाधान ढूंढते हुए स्टेशन के सामने करीब 900 मीटर तक सीसी रोड बनाने का फैसला लिया है। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर भेज दिया …
बरेली, अमृत विचार। सिटी स्टेशन रोड पर काफी समय से जलभराव के चलते सड़क के टूटने से परेशान राहगीरों को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने इसका स्थायी समाधान ढूंढते हुए स्टेशन के सामने करीब 900 मीटर तक सीसी रोड बनाने का फैसला लिया है। इसका प्रस्ताव भी तैयार कर भेज दिया गया है। इस रोड का आगे भी चौड़ीकरण कराया जाएगा लेकिन उसके लिए हॉटमिक्स रोड बनाई जानी है, जिसे झुमका चौराहा तक बनाया जाना प्रस्तावित है।
सिटी स्टेशन रोड के सामने सड़क पर जलभराव की समस्या के चलते डामर रोड पूरी तरह उखड़ जाती है। इससे यहां खतरनाक गड्ढे हो जाते हैं। इसके कारण हादसे भी आशंका बनी रहती है। पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं का कहना है कि आबादी क्षेत्र में जहां जलभराव की स्थायी समस्या होती है, वहां डामर रोड बनाया जाना कारगर नहीं हो सकता है।
इसलिए तय किया गया है कि चौपुला की ओर से सिटी स्टेशन के सामने से आगे जसौली की ओर जलभराव से प्रभावित रहने वाली करीब 900 मीटर रोड का निर्माण सीसी कराने का फैसला लिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि मिनी बाईपास मोड़ से परसाखेड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का काम होना है। इस सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 21 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट शासन को पहले ही भेज चुके हैं। इसमें यह काम भी शामिल है।
खास बात है कि लखनऊ-दिल्ली हाईवे को जोड़ने वाला शहर का यह महत्वपूर्ण मार्ग है, जो बड़ा बाईपास बनने से पहले एनएच-24 के तौर पर जाना जाता था। इस मार्ग पर लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही सिटी स्टेशन रोड को लेकर चल रही दिक्कत खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता मुस्तकिन निसार का कहना है कि इस रोड का काम जल्द शुरू कराने की तैयारी चल रही है।