कुम्भ मेले के लिये फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने का मामला: ईडी का हिसार की लैब पर छापा

हिसार। प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली और चंडीगढ़ी की टीमों ने कुम्भ मेले के लिये फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने के आरोपों को लेकर हरियाणा में यहां स्थित नलवा लैब पर आज सुबह छापा मारा। ईडी की टीम में लगभग 18 अधिकारी शामिल हैं तथा कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। बताया जा रहा है कि ईडी …
हिसार। प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली और चंडीगढ़ी की टीमों ने कुम्भ मेले के लिये फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने के आरोपों को लेकर हरियाणा में यहां स्थित नलवा लैब पर आज सुबह छापा मारा। ईडी की टीम में लगभग 18 अधिकारी शामिल हैं तथा कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। बताया जा रहा है कि ईडी की टीमें सुबह पांच बजे ही नलवा लैब पहुंच गई थीं जो इंडियन मैडीकल एसोसिएशन की हिसार शाखा अध्यक्ष डॉ. जेपीएस नलवा के बेटे की है। दोपहर करीब पौने दो बजे पुलिस डॉ. नलवा के बेटे को लेकर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि हिसार से कुम्भ मेले के लिये फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट जारी करने का मामला गत दिनों सामने आया था। कुम्भ मेले में सबसे ज्यादा फर्जी कोरोना रिपोर्ट जारी करने के आरोप हिसार की इसी लैब और लालचंदानी लैब पर लगे थे। ये दोनों लैब मैक्स कॉर्पोरेट कम्पनी के एमओयू पर कोरोना जांच कर रहीं थीं। कुम्भ मेले में कोरोना जांच के लिए मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज कम्पनी ने टेंडर लिया था। प्रति रैपिड टेस्ट के लिए 354 रुपए और आरटीपीसीआर के लिए 500 रुपए की दरें निर्धारित की गई थीं।
कुम्भ मेले में नौ एजेंसियां और 22 लैब कोरोना जांच कर रही थीं। एक माह चले कुंभ मेले में करीब चार लाख कोरोना जांच की गई थीं। इनमें से करीब 1.25 लाख जांच मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज की ओर से हिसार की उक्त दोनों लैब ने की थीं। इनमें से करीब एक लाख जांच रिपोर्ट फर्जी होने की आशंका प्रारंभिक जांच में सामने आई है। राजस्थान के छात्रों और डाटा एंट्री ऑप्रेटरों को सैम्पल क्लेक्टर दिखाया गया जो कभी कुंभ मेले में गए ही नहीं।