फतेहपुर: सपा नेत्री ने मेधावियों को बांटा साइकिल, कहा- शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है

फतेहपुर: सपा नेत्री ने मेधावियों को बांटा साइकिल, कहा- शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है

फतेहपुर। जिले की जहानाबाद विधानसभा व कस्बा में समाजवादी पार्टी नेत्री कविता अग्निहोत्री ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कस्बा से अपने जनसंपर्क कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ पंडित जनेश्वर मिश्रा का जन्म दिवस पर केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया। इसके उपरांत कस्बा के कार्यालय मे मेधावी एक दर्जन …

फतेहपुर। जिले की जहानाबाद विधानसभा व कस्बा में समाजवादी पार्टी नेत्री कविता अग्निहोत्री ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कस्बा से अपने जनसंपर्क कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं के साथ पंडित जनेश्वर मिश्रा का जन्म दिवस पर केक काटकर एक दूसरे को केक खिलाया। इसके उपरांत कस्बा के कार्यालय मे मेधावी एक दर्जन छात्र – छात्राओं को उन्होंने साइकिल वितरण कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने कहा शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है। पंडित जनेश्वर मिश्र का जो सपना था जिसे हम सभी पूरा करने के लिए हम संकल्पित हैं । इस दौरान उन्होंने साइकिल यात्रा निकाल सरकार विरोधी भड़ास निकालते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जगह-जगह नुक्कड़ सभा करके सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए जमकर प्रहार किया। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज महंगाई चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था का राज्य पूरी तरह से समाप्त है, प्रदेश में हिटलर शाही व तानाशाही की सरकार काम कर रही है, प्रदेश का किसान, नौजवान, छात्र सहित व्यापारी तथा मजदूर भी परेशान हैं।

जिसे आगामी 2022 के विधान सभा चुनाव में उखाड़ फेंकने का काम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे। आज साइकिल यात्रा कस्बे से होते हुए चिल्ली मोड, घनश्यामपुर, बद्रीपुरवा, चिल्ली, बंथरा, लहुरी सराय, जमुनापुर, सरायधरमपुर, कलाना,नारायणपुर,पूरनपुर होते हुए उनके सपा कार्यालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के नेता लोकेंद्र नाथ, शिवम अग्निहोत्री, ममता सिंह, शिवानी, रुचि देवी, ज्योति देवी, लक्ष्मी देवी, पिंकी सहित सुनील यादव, सुधाकर वर्मा, मलखान यादव, बलवीर, संजय, शिवपूजन, रविंद्र सिंह यादव, अमित सविता, सत्येंद्र, राजू सहित सैकड़ों की तादाद में सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।