यूपीएससी मेन परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, जानें एग्जाम की डेट

यूपीएससी मेन परीक्षा के लिए जल्द करें आवेदन, जानें एग्जाम की डेट

अगर आप यूपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल यूपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए …

अगर आप यूपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल यूपीएससी सिविल सर्विस मेन एग्जाम 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार परीक्षा के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

बता दें यूपीएससी द्वारा मेन एग्जाम का आयोजन 16 सितंबर 2022 से कई केंद्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए प्रिलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए लिंक 6 जुलाई 2022 से एक्टिव कर दिया गया है। परीक्षा के लिए उम्मीदवार डीटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 14 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। आयोग द्वारा 22 जून 2022 को सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 5 जून 2022 को देश में निर्धारित केंद्र पर हुआ था। इस परीक्षा के माध्यम से 1011 पदों पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन
-इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
-इसके बाद यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए डीएएफ पर क्लिक करें।
-अब उम्मीदवार ‘सिविल सेवा (मेन) परीक्षा, 2022’ पर क्लिक करें।
-अब उम्मीदवार अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।

ये भी पढ़ें- शाबाश प्रेम … बिहार के मजदूर के बेटे को अमेरिकी कॉलेज से मिली 2.5 करोड़ रुपए की फेलोशिप

 

 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे